Followers

Tuesday, March 28, 2023

वैदिक ज्ञान

 

 दक्षिणी भारतीय क्रमशः शैव या वैष्णव हैं या नहीं, इसके आधार पर तिलक (विभूति-क्षैतिज) या नामा (ऊर्ध्वाधर) पहनते हैं।


 शैव लोग विभूति या पवित्र राख क्षैतिज रूप से (तिलक भी) पहनते हैं। वे भगवान शिव का अनुसरण करते हैं। तमिलनाडु में अय्यर परंपरा का पालन करते हैं


 विभूति टिकक की तीन पंक्तियाँ सत्य के तीन अवरोधों को दर्शाती हैं - 

अनव [अहंकार], 

कर्म [कर्म] 

और माया [भ्रम]।


 वैष्णव इसे लंबवत पहनते हैं। वे श्री विष्णु का अनुसरण करते हैं। तमिलनाडु में अयंगर परंपरा का पालन करते हैं


 दो बाहरी रेखाएँ भगवान के पैर हैं [कल्पना करें कि कोई अपने पैरों को वी-आकार की स्थिति में खड़ा कर रहा है] और भीतरी रेखा महालक्ष्मी की है जो अपने पैरों को विनय के कारण बंद रखे हुए हैं।


कृपया कमेंट करें, यदि दी गई जानकारी वास्तविक तथ्यों से भिन्न है

 


 

Sunday, March 12, 2023

गणेश जी भगवान की कहानी |

 गणेशजी भगवान की चिमटी में चावल और चम्मच में खीर वाली कहानी

     

       एक बार गणेशजी भगवान बालक रूप धारण कर पृथ्वी पर निकले | उन्होंने एक चम्मच दूध ले लिया और चिमटी में चावल लेकर सबको कहने लगे – कोई माई खीर बना दो , कोई माई खीर बना दो | परन्तु सबने बालक समझकर हंसकर टाल दिया |


एक बुढिया माई बोली बेटा तेरा नाम क्या हैं ? ला मैं तेरी खीर बना दू | बालक ने कहा मेरा नाम गणेश हैं | गणेश दूध और चावल माई को देकर चला गया | बुढिया माई ने छोटी भगोनी में दूध चढाया परन्तु दूध छीज गया और चावल जल गये | जब बालक रूपधारी गणेश आया और पूछा – माई खीर बना दी तब बुढिया माई ने कहा ! छोटी भगोनी में दूध चढाया परन्तु दूध छीज गया और चावल जल गये | तब गणेश जी ने कहा ! माई तुझे तो बनाना नहीं आता तू स्नान ध्यान से निर्वत होकर गणेशजी भगवान का नाम लेकर बड़ा भगोना चढ़ा देना | खीर बन जायेगी | दुसरे दिन बुढिया माई ने वैसा ही किया और खीर बन गई |


बुढिया माई अपनी बहूँ से बोली मैं गणेश को बुला कर लाती | बुढिया माई नगरी में गणेश को आवाज लगाने लगी गणेश , गणेश | गणेश जी भगवान प्रकट हुए और बोले माई मेरे तो भोग लग गया | तब बुढिया माई बोली हे गणेश भगवान आपको भोग कैसा लगा तब गणेशजी भगवान ने कहा ! माई तेरी बहूँ ने मेरा नाम लेकर हे गणेशजी भगवान भोग लगना ऐसा कहकर एक कटोरी खीर पिली | मैं तो श्रद्धा और प्रेम का भूखा हूँ | तब बुढिया माई बोली हे गणेश जी भगवान बहूँ के भ्रम को बनाये रखना किसी को मत बताना | अब मैं क्या करू | तब गणेशजी भगवान ने कहा – हे बुढिया माई नगरी जीमा दे और जो बचे उसे घर के चारों कोनों में गाढ़ दे तेरे अन्न धन के भंडार भर जायेंगे |           

             बुढिया माई ने नगरी नूत दी लोगो ने कहा गरीब बुढिया माई क्या जिमाएगी | पर चलो उसके घर पर पानी का लोटा ही गिरा कर आयेंगे | जो भी आया जीम कर गया किसी ने भी ऐसी स्वादिष्ट खीर पहले कभी नहीं खाई थी | सबने बुढिया माई से पूछा तब बुढिया माई ने निष्कपट भाव से सारी बात बता दी | सारा गाँव बुढिया माईकी बात सुन कर बुढिया माई की श्रद्धा भक्ति भोलेपन की प्रशंसा कर रहे थे | बुढिया माई के अन्न धन के भंडार भर गये झोपडी की जगह महल बन गया | हे गणेश जी भगवान जैसा बुढिया माई को दिया वैसा सबको देना सब पर अपनी कृपा बनाये रखना | गणेश जी भगवान ऐसे ही हैं जो जिसकी कामना होती हैं उसे पूर्ण कर देते हैं |


भारतीय संस्कृति को जाने : 

भारतीय महिलाएं चूड़ियां क्यों पहनती हैं 

राधा कृष्ण

राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी दुनिया को प्यार का सच्चा अर्थ सिखाती है, जिसमें राधा-कृष्ण के प्रेम में निस्वार्थता, समर्पण और एक द...